myjyotish

7678508643

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

Home ›   Astrology Services ›  

Ask Question

ऑनलाइन प्रश्न पूछें (Ask Question Online)

ज्योतिषी से ऑनलाइन प्रश्न पूछने के लाभ


प्राचीन काल में ग्रह, नक्षत्र और अन्‍य खगोलीय पिण्‍डों का अध्‍ययन करने के विषय को ही ज्‍योतिष कहा गया था। इसके गणित भाग के बारे में तो बहुत स्‍पष्‍टता से कहा जा सकता है कि इसके बारे में वेदों में स्‍पष्‍ट गणनाएं दी हुई हैं। फलित भाग के बारे में बहुत बाद में जानकारी मिलती है।भारतीय आचार्यों द्वारा रचित ज्योतिष की पाण्डुलिपियों की संख्या एक लाख से भी अधिक है।


आज वर्तमान समय हम इस ज्योतिष विद्या के महत्व को देखें तो जानेगें इंटरनेट पर इसकी जानकारी देने वाली ढेरों वेबसाईट और चैनल मौजूद जो आपको कई तरह की जानकारी देते हैं किन्तु इनमें कौन सी सही जानकारी है ये हम पर निर्भर करता है अगर आप किसी ऐसी वेबसाईट की तलाश में है जो आपको सही सूचना दे ज्योतिष से आप सीधे प्रश्न पूछ सके तो इसके लिए myjyotish.com की सेवा का लाभ ले सकते हैं, जो आपको ज्योतिष से सीधे प्रश्न पूछने में मदद करता है ∣ जिसके myjyotish.com की वेबसाइट पर जाना होगा जिसमें आपको ऊपर ये आप्शन मिल जाएगा कि आप को ज्योतिष से बात करे उस पर क्लिक कर आप अपने मन पसंद ज्योतिष को चुन सकते हैं∣


अगर आप सोच रहे हैं कि आप इसमें कैसे प्रश्न पूछेंगे तो आपको हम बता दे कि आप myjyotish.com की वेबसाईट पर जाकर ज्योतिष से बात करें के आप्शन पर क्लिक करेगें तो आपको सभी ज्योतिष की सूची मिल जाएगी जिसमें उनके नाम और नंबर दिए जिसमें फोन करके आप अपने प्रश्न के जवाब पा सकते हैं ∣ अगर आप ये सोच रहे हैं कि प्रश्न पूछते हुए हमारी गोपनीयता का भंग तो नहीं कर देगा तो हम आपको बताना चाहेगे ये वेबसाईट अपनी गोपनीयता का विशेष ध्यान रखती है ∣ अब आप कहेगें कि हमें इस वेबसाईट का ही चयन क्यों करना चाहिए तो हम आपको बताना चाहेगेंआपको अपने उत्तर के लिए myjyotish.com ज्योतिषी को चयन इसलिए करना चाहिए क्योंकि ये आपको ज्योतिष से घर बैठे बेहतर सुविधा प्रदान करता है ∣ जिसमें आप कम खर्च में अधिक जानकारी पा सकती है ∣साथ ही ये आपकी गोपनीयता का पूरा ध्यान रखते हैं ∣ आप जो भी उनसे प्रश्न पूछते वो उनके और आपके बीच में होता है अन्य दूसरे के नहींं∣


आप इस के जरिए उन समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं जिन समस्याओं का हल अब कब से ढूंढ रहे हैं ∣ आप पर शनि की महादशा चल रही है जिसके प्रभाव से आपके जीवन में कई तरह की परेशानी आ रही है, या आपके वैवाहिक जीवन में कई तरह की दिक्कत आ रही या, फिर आप अपनी पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहे हैं ∣ इन सभी समस्याओं के अलावा आपकी और भी कई तरह की परेशानी हो सकती है ∣ जिनका हल आप ज्योतिष से जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए हमारी माय ज्योतिष की सेवा का चयन कर सकते हैं ∣



FAQ


ज्योतिषी से प्रश्न कैसे पूछते हैं, इस पर मार्गदर्शन करें?

ज्योतिष से बात करने के लिए आपको myjyotish.com की वेबसाइट पर जाना होगा जिसमें आपको ऊपर ये आप्शन मिल जाएगा कि आप को ज्योतिष से बात करें उस पर क्लिक कर आप अपने मन पसंद ज्योतिष को चुन सकते हैं∣



ज्योतिषी से ऑनलाइन प्रश्न कैसे पूछें?

आप myjyotish.com की वेबसाईट पर जाकर ज्योतिष से बात करें के आप्शन पर क्लिक करेगें तो आपको सभी ज्योतिष की सूची मिल जाएगी जिसमें उनके नाम दिए गए है वह से आप अपने मनचाहे ज्योतिषी को चुनकर अपना वॉलेट रिचार्ज करवाके बात करने योग्य होते है।



ज्योतिषी से ऑनलाइन प्रश्न पूछने के क्या लाभ हैं?

आज की स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी परेशानियों का हल प्राप्त करने का ये एक अच्छा तरीका है। यह आपके सभी तरह की चिंता का निवारण करेगें साथ ही आप कम खर्च के बेहतर सुविधा पा सकेंगे∣



मुझे अपने सवालों के जवाब देने के लिए myjyotish.com ज्योतिषी को क्यों चुनना चाहिए?

जी हाँ आपको अपने उत्तर के लिए myjyotish.com के ज्योतिषी को चयन इसलिए करना चाहिए क्योंकि ये आपको ज्योतिष से घर बैठे बेहतर सुविधा प्रदान करता है ∣ जिसमें आप कम खर्च में अधिक जानकारी पा सकती है ∣



मेरे प्रश्न का ऑनलाइन उत्तर कौन देगा?

आपके प्रश्नों का उत्तर ऑनलाइन खुद ज्योतिषाचार्य देंगे। myjyotish के माध्यम से आप अपने मनचाहे ज्योतिष से अपने सभी सवालों के उत्तर बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सकेंगे।



क्या किसी ज्योतिषी से ऑनलाइन प्रश्न पूछना सुरक्षित है?

जी हाँ myjyotish.com पर जो भी ज्योतिष मौजूद है ∣ वो आपकी गोपनीयता का पूरा ध्यान रखते हैं ∣ आप जो भी उनसे प्रश्न पूछते है वो उनके और आपके बीच में होता है अन्य दूसरे के नहीं ∣




ये भी पढ़ें



Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X